घर मे घुस कर महिला से की मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना अंर्तगत ग्राम गिजारी मे घर मे घुस कर एक महिला के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सीता पति शिवप्रसाद यादव निवासी गिजरीअपने घर पर काम कर रही थी। इसी दौरान रामजियावन, रामखेलावन, पूजा यादव एवं बब्बी यादव सभी निवासी गिजरी वहां आ गया और सीता के सांथ गाली-गलौज व मारपीट की है। इस घटना मे महिला गंभीर रूप से घायल हो गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
जीप की ठोकर से युवक घायल
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अतरिया मोड के पास जीप की ठोकर लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक सम्भू पिता शिवदास यादव निवासी डोगरगवा बाइक से क हीं जा रहा था तभी अतरिया एवं नम्बे मोड़ के बीचो-बीच शहपुरा रोड पर वाहन क्रमांक एमपी 18 एसए 2058 का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे ठोकर मार दी। टक्कर लगते ही युवक दूर जा गिरा। जिसे राहगीरों की मदद से जिलाअस्पाताल में भर्ती कराया गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने वाहन चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, भादवि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
सट्टा पट्टी सहित युवक गिरफ्तार
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत महुर के पंचायत भवन के पास सट्टा पट्टी काटते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक पुरूषोत्तम पिता विक्रम साहू 30 निवासी महुरा द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये महुरा पंचायत भवन के समीप सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
छत से गिर कर युवक की मौत
उमरिया। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अर्जुनी निवासी एक युवक की छत गिर जाने कारण मौत हो गई। मृतक युवक का नाम लवकेश पिता लालमन सिंह गोड 22 बताया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लवकेश अपने छत से नीचे उतर रहा था, तभी अचानक पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। जिससे उसके सर मे गंभीर चोट लगी है। परिजनो ने उसे जिला अस्पताल शहडोल मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।