चोर ने ही कुल्हाड़ी मार कर किया था चौकीदार का कत्ल
शहडोल पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश, हत्यारे चोर को बुढार पुलिस ने किया गिरफ्तार
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहड़ोल पुलिस ने अंधी कत्ल का पर्दाफ़ास करते हुए एक एक युवक गिरफ्तार किया है। दरअसल तीन दी पहले बुढार थानां क्षेत्र में निर्माणाधीन मकाना में चोरी की नीयत से घुसे एक चोर ने चोरी के दौरान चौकीदार की कुल्हाड़ी मारकर हत्या 15 हजार रु चोरी कर फरार हो गया था , इस मामले में बुढार पुलिस ने हत्यारे चोर को गिरफ्तार कर लिया है।
बुढार थानां क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 के विकास नगर पर निर्माणाधीन मकाना में चौकीदारी कर रहे शिव प्रसाद की 2 अगस्त की दरमियानी रात्रि चोरी की नीयत से घुसे आकाश सिंह गोंड़ ने कुल्हाड़ी से हत्या कर 15 हजार रुपए लेकर फरार ही गया था , मुखबिर की सूचना पर बुढार पुलिस ने आकाश सिंह गोंड़ हिरासत में लेकर कड़ाई पूर्वक पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त अपराध कारित करना स्वीकार किया गया। उसने बताया कि पैसों की चोरी करने की नियत से वह घर में घुसा था। पैसों की पेटी चौकीदार के सिरहाने में रखी हुई थी। जिस कारण से उसने चौकीदार शिवप्रसाद लोधी की हत्या कर दी। आरोपी के कब्जे से चोरी गया मसरूका बरामद कर घटना में प्रयुक्त हथियार कुल्हाड़ी एवं कपड़े जप्त किया गया है।