चोरों ने पार कर दिये जेवर और नगदी

उमरिया। जिले के नौरोजाबाद नगर के वार्ड नंबर 10 नइका दफाई मे अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए वहां रखे सोने-चांदी के जेवरात व नगदी पर हांथ साफ कर दिया है। इस बारे मे मिली जानकारी के अनुसार एसईसीएल मे कार्यरत कालरी कर्मचारी चंद्रवाली सिंह पिता स्व. राम सिंह 50 वर्ष नइका दफाई गत 7 फ रवरी अपनी पत्नी के साथ दोपहर 1.30 बजे अपने पैतृक गांव कटनी जिले के कुंआं गए थे। 10 फ रवरी की शाम जब वे वापस अपने आवास पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला। अंदर आलमारी का आसमान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। चंद्रवाली सिंह ने पुलिस को बताया कि चोरों ने उनके घर से 12 तोला सोना, 3 से 4 किलो चांदी और 40 हजार रूपये नगदी पार कर दिए हैं। पुलिस ने इस मामले मे मौका मुआयना कर तफ्तीश प्रारंभ कर दी है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *