चोरी के सामान सहित धराया बदमाश

चोरी के सामान सहित धराया बदमाश
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। पाली थानांतर्गत ग्राम खिचकिड़ी मे बीते दिनो हुई चोरी के आरोपी को पुलिस ने कायमी के महज 24 घंटे मे ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम मो. हुसैन उर्फ गुड्डू बताया गया है। जो 20 फरवरी को शाम 7 बजे चैती बाई पति दुलारे बैगा 70 निवासी ग्राम खिचकिडी थाना पाली के घर मे घुस कर वहां से चांदी के जेवरात कीमती करीब 50 हजार रूपये ले उड़ा था। फरियादिया की नामजद शिकायत पर आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर थाना पाली तथा चौकी घुनघुटी की संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिसके द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर मो. हुसैन पिता मो. कमरूददीन 32 निवासी ग्राम खिचकिडी थाना पाली को धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा जेवरात एवं घटना मे प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 18 एमबी 4590 कीमत करीब 40 हजार कुल 90 हजार रूपये का मसरूका जप्त किया गया है। इस कार्यवाही मे सउनि शैलेन्द्र चतुर्वेदी, शिवपाल सिंह, प्रआर अशोक सिंह, गंगाराम, यासिर, रामप्रसाद की सराहनीय भूमिका थी।

हाईवे पर घायल मिले युवक की मौत
बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटी पाली के पास हाईवे पर बुधवार की अलसुबह 4 बजे मिले घायल युवक की मौत हो गई है। थाना प्रभारी अरूणा द्विवेदी ने बताया है कि लगभग 35 वर्षीय यह युवक गंभीर अवस्था मे पाया गया था, जिसे तत्काल 108 से इलाज हेतु जबलपुर भेजा गया था, परंतु वहां पहुंचने से पूर्व ही उसकी मृत्यु हो गई। युवक कौन और कहां का है, इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी शिनाख्ती का प्रयास कर रही है।

पकड़े गये चोरी के आधा दर्जन आरोपी
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। नगर के सिविल लाईन क्षेत्र मे विगत सप्ताह हुई चोरी के मामले मे पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि 17 फरवरी की रात अज्ञात बदमाश महेन्द्र कौशल निवासी सिविल लाईन नौरोजाबाद के आंगन की खिड़की के रास्ते घर मे घुसे और अलमारी तोड़ कर नगदी, सोने की अंगूठी, चांदी के जेवरात, किचिन का सामान, बैंक पासबुक, चैकबुक, एटीएम कार्ड, मोबाइल चार्जर व अन्य सामान चोरी कर ले गये। इस मामले मे पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 380 का प्रकरण कायम कर विवेचना शुरू की। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर योगेन्द्र यादव 20 व मनोज यादव उर्फ लोहा 19 निवासी छादाखुर्द, संतोष बेलदार तथा अज्जू बेलदार 19 निवासी मौहार दफाई तथा 2 अपचारी बालक गिरफ्तार किये गये। जिनकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह, उनि राजभान धुर्वे, एसबी सिंह तथा सउनि पुरूषोत्तम गर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका थी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *