चुनाव प्रेक्षक जेसी भट्ट द्वारा नामांकन व्यवस्था एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक जेसी भट्ट ने जनपद पंचायत पाली मे त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की विभिन्न गतिविधियों के तैयारियों की समीक्षा की तथा स्ट्रांग रूम एवं नाम निर्देशन पत्र भरने के स्थल का भी निरीक्षण किया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री नेहा सोनी तथा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार रमेश परमार ने बताया कि पाली जनपद मे तृतीय चरण के तहत निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होनी है। जिसकी सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। भ्रमण के दौरान लायजनिंग अधिकारी सुनेंद्र सदाफल भी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर को
उमरिया। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन आगामी 24 दिसंबर को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मे किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि कार्यक्रम मे उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत उपभोक्ताओं को प्राप्त अधिकारों एवं समस्या के निदान हेतु किये गये प्रावधानो से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी जायेेंगी। इस अवसर पर शासकीय योजनाओं के तहत उपभोक्ताओं को दी जानें वाली सुविधाओं का प्रदर्शन फ्लैक्स, बैनर, पंपलेट तथा स्टाल आदि के माध्यम से किया जायेगा। सांथ ही उपभोक्ताहित से जुड़ी जानकारी के साथ दोपहर 12 बजे से कलेक्टर सभागार मे स्टॉल लगाया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम, संगोष्ठी, कार्यशाला, प्रदर्शनी, रैली, प्रश्न मंच, रथ प्रकाशन, प्रतियोगिता आदि आयोजित कर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।