चीन ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताया, सुब्रमण्यम स्वामी का मोदी सरकार पर तीखा तंज़

चीन ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताया, सुब्रमण्यम स्वामी का मोदी सरकार पर तीखा तंज़

न्यूज डेस्क, बांधवभूमि
चीन ने सोमवार को नया नक़्शा जारी किया है. इसे वह ”स्टैंडर्ड मैप” कह रहा है. इस नक़्शे में अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चिन को एक बार फिर चीन का हिस्सा बताया गया है. चीन के इस नक़्शे में दक्षिणी चीन सागर, ताइवान को भी चीन का हिस्सा बताया गया है. चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना का मुखपत्र माने जाने वाला अंग्रेज़ी दैनिक ग्लोबल टाइम्स ने इस नक़्शे को साझा करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, ”चीन का 2023 का स्टैंडर्ड मैप सोमवार को जारी हुआ है. ये मैप प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय की वेबसाइट पर लॉन्च किया गया है. ये नक़्शा चीन और दुनिया के दूसरे देशों के ड्रॉइंग मैथड के आधार पर बनाया गया है.”

तो पद छोड़ दें मोदी
चीन के इस नए नक़्शे पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने तंज़ भऱी प्रतिक्रिया दी है.सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, ”मोदी से कहिए कि अगर वो भारत माता की किसी मजबूरी की वजह से रक्षा नहीं कर सकते तो कम से कम पद छोड़िए और मार्गदर्शक मंडल में जाइए. झूठ से हिन्दुस्तान की रक्षा नहीं की जा सकती. भारत एक और नेहरू झेल नहीं पाएगा.”

हाल ही मिले थे मोदी-जिनपिंग
ये नक़्शा ऐसे वक़्त में जारी हुआ है, जब कुछ दिन पहले ही ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाक़ात हुई थी. दोनों देशों के नेताओं ने सीमा विवाद पर भी बात की थी. इससे पहले अप्रैल 2023 में चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश के 11 स्थानों के नाम बदलने को मंज़ूरी दी थी. चीन, अरुणाचल प्रदेश में 90 हज़ार वर्ग किलोमीटर ज़मीन पर अपना दावा करता है जबकि भारत कहता है कि चीन ने पश्चिम में अक्साई चिन के 38 हज़ार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर अवैध रूप से क़ब्ज़ा कर रखा है.

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *