चीतल के शिकार का आरोपी गिरफ्तार
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान से सटे क्षेत्र मे चीतल का शिकार करने की घटना प्रकाश मे आई है। पार्क अमले ने इस मामले मे एक आरोपी को मांस सहित हिरासत मे लिया है। जिससे पूंछताछ जारी है। बताया गया है कि विभाग द्वारा मुखबिर की सूचना पर की गई कार्यवाही के दौरान धमोखर रेंज के चंदिया बीट मे आरोपी अंजनी पिता बाबू लाल यादव 40 निवासी पाली को धर दबोचा। सांथ ही उसके कब्जे से मृत चीतल का चमड़ा, पैर, खुर सहित शरीर के कई अंग बरामद किये गये हैं। सूत्रों के मुताबिक इस घटना मे और भी लोगों के शामिल होने की संभावना है। लिहाजा पूरा खुलासा होने के बाद आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया जायेगा।
चीतल के शिकार का आरोपी गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements