चिल्हारी मे ही हो धान का उपार्जन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जन समस्या समाधान समिति उमरिया ने प्रशासन से पूर्व की भांति इस वर्ष भी धान की खरीदी ग्राम चिल्हारी मे कराये जाने की मांग की है। समिति के जिलाध्यक्ष नागेन्द्र मिश्रा एवं सचिव राजर्षि मिश्रा ने गत दिवस इस आशय का ज्ञापन एसडीएम मानपुर को सौंपते हुए बताया कि ग्राम चिल्हारी मे हर वर्ष धान खरीदी की जाती थी परंतु इस बार महरोई कैप गडरिया टोला मे उपार्जन केन्द्र संचालित किया जा रहा है। जिससे किसानों को धान लेकर कई किलोमीटर दूर महरोई जाना पड़ेगा। इससे उनका समय और पैसा दोनो बर्बाद होगा। उन्होने शासन-प्रशासन से किसानो की सुविधा के लिये धान का उपार्जन पूर्ववत चिल्हारी मे ही कराये जाने की मांग की है।