जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे हुए हादसे, सभी ने लगाई फांसी
उमरिया। बीते चौबीस घंटों के दौरान जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत चार लोगों द्वारा फांसी लगाकर अत्महत्या किये जाने की खबर है। हमारे विभिन्न संवाददाताओं द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना के ग्राम बड़ेरी मे एक युवक द्वारा अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। मृतक का नाम रामू पिता नारायण साहू 24 बताया गया है। इसी थाने के अन्य गांव ग्राम भरौला मे रिंकी यादव पति अरुण यादव 25 ने खेत मे छूले के पेंड़ पर लटक कर खुदकुशी कर ली। इसके अलावा मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बल्हौड के राजबहरा जंगल मे एक प्रौढ़ का शव पेड़ पर लटता हुआ पाया गया। मृतक की पहचान रामलाल पिता मोलई साहू 57 निवासी बल्हौड के रूप मे की गई। जबकि पाली जनपद के ग्राम चांदपुर मे कुमारी पार्वती सिंह पिता स्व. सरन सिंह 17 ने अपने घर मे फांसी लगा ली। सभी मामलों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।