बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत हांथ मे लोहे का चाकू लहरा कर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने धर-दबोचा है। बताया गया है कि आरोपी गुड्डू प्रजापति पिता भैयालाल प्रजापति 26 निवासी वार्ड क्र. 5 मुडुलुहा टोला पाली द्वारा बस स्टैण्ड तिराहा पाली के पास हाथ मे लोहे का धारदार चाकू लिए आने जाने वाले लोगों को डरा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोहे का बका सहित युवक को गिरफ्तार कर धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।
करंट लगने से युवक की मौत
चंदिया। स्थानीय थाना अंतर्गत ताली करहाई घाट नदी उमरार मे करंट की चपेट मे आये युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम बडे उर्फ पिन्कू पिता भूरा बैगा18 निवासी ग्राम ताली बताया गया है। जानकारी के मुताबिक युवक नदी मे मछली मारने के लिये करंट लगा रहा था, तभी उसका शरीर करंट के संपर्क मे आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने पीएम आदि कार्यवाही के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।