चट्टान मे दब कर मजदूर की मौत, 3 गंभीर
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। तहसील क्षेत्र के इंदवार थाना अंतर्गत दमोय रेलवे क्रासिंग के पास चट्टान धसकने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक का नाम अब्दुल कादिर पिता आशिक अली 45 निवासी अमरपुर बताया गया है। हादसे के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक दमोय रेलवे क्रासिंग मे डबल लाइन के लिये पुल का निर्माण किया जा रहा था। कल सभी मजदूर काम पर लगे हुए थे, तभी मालवाहक ट्रेन वहां से गुजरी जिसके कम्पन से चट्टान खिसक कर गिर गई। जिसके नीचे 4 मजदूर दब गये। घटना के बाद आनन-फानन मे श्रमिकों को निकाला गया। इनमे से एक की मौत हो गई। वहीं तीन गंभीर रूप से घायलों को कटनी रिफर किया गया है। इन सभी की हालत नाजुक बनी हुई है। पीएम आदि कार्यवाही के बाद अब्दुल कादिर का शव परिजनो को सौंप दिया गया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।