चंबल में अन्नदाता की पिटाई और बेइज्जती:खाद लेने गए किसानों को पुलिस ने मारी लाठियां; भिंड में मंत्री OPS भदौरिया किसानों से बोले- चल हट, तू क्या राष्ट्रपति है?

चंबल में अन्नदाता की पिटाई और बेइज्जती:खाद लेने गए किसानों को पुलिस ने मारी लाठियां; भिंड में मंत्री OPS भदौरिया किसानों से बोले- चल हट, तू क्या राष्ट्रपति है?

चंबल में खाद पर बवाल बढ़ता जा रहा है। मुरैना के कैलारस में फसलों को बचाने के लिए खाद लेने गए अन्नदाता पर पुलिस ने लाठियां बरसा दीं, तो भिंड में मंत्री ने बेइज्जती भी कर डाली। नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री OPS भदौरिया को गांव वालों ने जब खाद न मिलने की समस्या बताई, तो वे झल्ला उठे। बोले- चल हट, दिखाई नहीं दे रहा है, कलेक्टर से बात कर रहा हूं.. तमीज नहीं है.. तुम क्या राष्ट्रपति हो.. हट…। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके बाद कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारियों ने BJP को घेरना शुरू कर दिया।

मंगलवार शाम करीब 6 बजे भदौरिया अपने विधानसभा क्षेत्र मेहगांव आए थे। वे यहां से ग्राम सड़ा पहुंचे, जहां प्राचीन आजी माता मंदिर पर आयोजित श्रीमदभागवत कथा में शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद गांव वालों ने मंत्री से खाद की समस्या को लेकर गुहार लगाई। इसके बाद मंत्री कलेक्टर से फोन पर चर्चा करने लगे।

इसी दौरान भीड़ में मौजूद शख्स ने उनसे खाद न मिलने और कालाबाजारी होने की बात कह डाली। यह सुनकर मंत्रीजी को गुस्सा आ गया। उन्होंने युवक को खरी-खोटी सुना डाली। मंत्री के गांव में आगमन कार्यक्रम को कई युवा सोशल मीडिया पर ऑनलाइन दिखा रहे थे। जैसे ही, मंत्री ने युवक को डांटा वैसे ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *