घूमधाम से निकली भोले की बारात

शिवरात्रि पर हुई भूतभावन की उपासना, जगह-जगह स्वागत और पूजा
उमरिया। भगवान भूतभावन भोलेनाथ की उपासना का महान पर्व महाशिवरात्रि कल पूरी श्रृद्धा और उल्लास के सांथ मनाया गया। इस मौके पर देवालयों मे सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जगह-जगह मेले भरे और भण्डारों का आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि पर भगवान त्रयंबकेश्वर का जल, दुग्ध, मधु, पंचामृत, घृत से अभिषेक कर आम्रबौर, विल्व पत्र, मदार पुष्प, बेर, श्रीफल, गेंहू की बाली, धतूरा और नैवेद्य अर्पित किये गये। महाशिवरात्रि पर उमरिया सहित जिले मे अनेक स्थानों पर भगवान अभयंकर की भूत प्रेतों से सजी अद्भुत बारात निकाली गई जिसमे ताल-मृदंग की लय मे भावावेश से नाचते भक्त बाराती बन शिव विवाह मे सम्मिलित हुए। अनेक श्रृद्धालुओं ने व्रत रख कर मंदिरों और घरों मे विशेष अनुष्ठान तथा भजन कीर्तन किया। चहुंओर मंत्रोचारण की गूंज व धूप, कपूर की सुगंध के सांथ पूरा वातावरण जैसे शिवमय हो गया। महाशिवरात्रि पर्व पर शहर के सागरेश्वर महादेव धाम सगरा मंदिर, उमरेश्वर महादेव मंदिर बहरा धाम, मढ़ीवाह स्थित शिव मंदिर और मेकल पर्वत श्रृखलाओं के बीच स्थित अमोलेश्वर महादेव आश्रम मे भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सगरा मंदिर और अमोलखोह मे विशाल मेले का आयोजन किया गया जिसमे हजारों धर्मानुरागी नागरिक शामिल हुए। शिवरात्रि पर मंदिरों मे दिन भर भण्डारे तथा सायंकाल शिवकथाओं का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या मे श्रद्धाुलुओं ने हिस्सा लिया।
गौरा-पार्वती का विवाह
महाशिवरात्रि पर्व भगवान गंगाधर ने आदिशक्ति मां पार्वती का वरण किया। इस अवसर पर गौरापार्वती का विवाह रचाया गया। इसके पूर्व सामुदायिक भवन से भगवान त्रिलोचन की भव्य और आकर्षक बारात निकाली गई। बारात मे नंदी, भृंगी, भूत सहित शिव के गण तथा नगर के धर्मानुरागी गणमान्यजन शामिल हुए। अस्पताल तिराहा, गांधी चौक, जयस्तंभ होते हुए बारात सगरा मंदिर पहुंची। इस मौके पर जगह-जगह बारातियों का स्वागत किया गया। सगरा मंदिर मे महादेव और पार्वती का विधि विधान से विवाह रचाया गया। इस अवसर पर चंद्रकांत दुबे, अरूण त्रिपाठी, संजय तिवारी आदि उपस्थित थे।
चंदिया मे भी निकली बारात
महाशिवरात्रि पर चंदिया मे भी भगवान उमापति की भव्य बारात निकाली गई, जिसमे नगर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। धार्मिक संस्था हम रामजी के रामजी हमारे सेवा समिति द्वारा आयोजित बारात दोपहर स्थानीय श्रीराम जानकी मंदिर, बजरंग धाम से आरंभ हुई जो नगर के मुख्य मार्गो का भ्रमण करती हुई शिवघाट पहुंची। जहां पूजा-अर्चना, भण्डारे के सांथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
पूर्व सांसद ने की पूजा-अर्चना
पूर्व सांसद पूर्व मंत्री ज्ञान सिंह ने महा शिवरात्रि पर अमलेश्वर धाम तथा पिपडारी पहुंच कर भगवान भोलेनाथ के किये दर्शन किये तथा उनसे क्षेत्र की खुशहाली और सुख समृद्धि की प्रार्थना की। इस अवसर पर अमोलखोह मे विशाल मेला आयोजित हुआ। सांथ ही नागोताल स्थित मंदिर मे भी दिन भर धार्मिक आयोजन चलते रहे। महाशिवरात्रि पर नौराजाबाद के बाजारपुरा, सांई मंदिर, पीपल चौक, राममंदिर, पिपड़ारी, उचेहरा आदि मे स्थित देवालयों मे पूजन, हवन, अखण्ड कीर्तन तथा भण्डारों का आयोजन किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *