बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर। जनपद क्षेत्र के सीमांत गांव घुनघुटी के जंगलों मे एक बार फिर बाघ की दहाड़ सुनाई दे रही है। बीते दिनो के दौरान रेलवे की तीसरी लाईन के निर्माण मे लगे मजदूरों ने कई बार बाघ की मूवमेंट देखी है। इससे क्षेत्र मे दहशत के सांथ कौतूहल बना हुआ है। गौरतलब है कि बांधवगढ़ मे इस दुर्लभ जीव की संख्या मे लगातार बढ़ोत्तरी होने के कारण ये आसपास के जंगलों मे अपना ठिकाना बना रहे हैं। अक्सर शिकार और पानी की तलाश मे बाघ घुनघुटी इलाके का रूख भी करते रहते हैं। हलांकि बाघों के लिये क्षेत्र से गुजरने वाली रेलवे लाईन और हाईवे बड़ा खतरा बन जाती है। कई बार बाघ, तेंदुए और चीतल आदि जानवरों की ट्रेनो अथवा सड़क वाहनो से टकरा कर मौतें हो चुकी हैं।
घुनघुटी के पास गूंज रही बाघ की दहाड़
Advertisements
Advertisements