शहडोल। जिले के अंतिम छोर ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां खेत में घास काट रही एक महिला पर पड़ोस में रहने वाले एक सख्स ने उसी का हसिया छुड़ाकर महिला के सर पर हमला कर दिया ,जिससे महिला की मौत हो गई है। इस हत्या के कारणों का पता अभी नही लग सका है । मामले की जानकरी लगते ही ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुच आरोपी पड़ोसी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है । ब्यौहारी थानां क्षेत्र के ग्राम बिजहा निवासी मसूमन बी नामक महिला खेत में घास काट रही थी, तभी पास के कोलियांन मोहल्ले में रहने वाले अरुण कोल शाम को महिला के पास आया और महिला की हसिया छुड़ाकर उसके सर में हसिया से वार कर दिया ,जिससे महिला की मौत हो गई, घटना कारित करने के दौरान वह मौके से फरार हो गया, मामले की जानकरी लगते ही मौके पर पहुची ब्यौहारी पुलिस ने शव का पंचनामा करा अग्रिम कार्यवाही कर रही है । वही अरुण के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश में जुट गई है। महिला की हत्या का कारण स्पष्ट नही हो पाया है ।
भतीजे ने नाबालिग रिस्तेदार का मुह दबाकर किया जबरन दुराचार, प्रेग्नेंट होने के बाद खुला राज
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक मामला शहड़ोल जिला के कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है जहां एक भतीजे ने नाबालिग रिश्तेदार के साथ मुह दबाकर जबरन अनैतिक संबंध बनाए , रिस्तेदार के प्रैग्नेंट होने के बाद जब राज खुला तो अपने वादे से मुकर गया ,जिससे नाराज बुआ ने भतीजे के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने दुरचार करने वाले भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के समीपी गांव में रहने वाले एक रिश्ते का भतीजा अपने एक नाबालिग रिश्तेदार के साथ मुह दबाकर जबरन अनैतिक संबंध बनाए, और इस बात की धमकी दी कि यदि इस रॉज को किसी को बताई तो वह उसे बदनाम कर देगा, जब रिश्तेदार प्रग्नेंट हो गई तो उनके राज का पर्दाफ़ास हो गया तब वह रिश्तेदार से शादी करने का प्रलोभन देकर अपने वादे से मुकर गया , जिससे नाराज रिश्तेदार ने भतीजे के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने दुरचार करने वाले भतीजे के खिलाफ 376,367(2)N506B पास्को की धारा 5/6 कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है ।
शहडोल। रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक मामला शहड़ोल जिला के कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है जहां एक भतीजे ने नाबालिग रिश्तेदार के साथ मुह दबाकर जबरन अनैतिक संबंध बनाए , रिस्तेदार के प्रैग्नेंट होने के बाद जब राज खुला तो अपने वादे से मुकर गया ,जिससे नाराज बुआ ने भतीजे के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने दुरचार करने वाले भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के समीपी गांव में रहने वाले एक रिश्ते का भतीजा अपने एक नाबालिग रिश्तेदार के साथ मुह दबाकर जबरन अनैतिक संबंध बनाए, और इस बात की धमकी दी कि यदि इस रॉज को किसी को बताई तो वह उसे बदनाम कर देगा, जब रिश्तेदार प्रग्नेंट हो गई तो उनके राज का पर्दाफ़ास हो गया तब वह रिश्तेदार से शादी करने का प्रलोभन देकर अपने वादे से मुकर गया , जिससे नाराज रिश्तेदार ने भतीजे के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने दुरचार करने वाले भतीजे के खिलाफ 376,367(2)N506B पास्को की धारा 5/6 कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है ।
वही इस मामले में कोतवाली प्राभारी योगेंद्र सिह परिहार का कहना है कि रिश्ते का एक भतीजे द्वारा रिश्तेदार के साथ दुरचार का शिकायत पर मामला दर्ज मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है । आगे की कार्यवाही की गई है ।
Advertisements
Advertisements