शव निकालने के लिए पुलिस ने की जद्दोजहद
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। पथखई घाट में एक सड़क दुर्घटना हो गई है जिसमें ट्रक घाट से नीचे जा गिरा है, चालक ट्रक के नीचे दबा हुआ था। ट्रक में भारी-भरकम रेलवे का सामान लोड था जिसकी वजह से चालक के शव निकालने के लिए पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तीन घंटे बाद शव निकाला गया है। जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के एक्सीडेंटल पॉइंट कहे जाने वाले घाट में शुक्रवार की सुबह एक ट्रक छत्तीसगढ़ से शहडोल की ओर आ रहा था तभी दुर्घटना का शिकार हो गया हादसे में ट्रक चालक की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच गए हैं, और ट्रक के नीचे दबे चालक के शव को निकालने की जद्दोजहद की गई है। तीन घण्टे बाद शव निकालने में पुलिस को कामयाबी मिली है। आए दिन पथखई घाट में सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। हादसा होने के कई घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन करने के बाद ही शव को निकाला जाता है। शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ छत्तीसगढ़ से शहडोल की ओर आ रहे ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया घाट में अंधे मोड़ हैं जिसकी वजह से चालक को सामने कुछ भी नहीं दिखाई देता जगह-जगह पर साइन बोर्ड भी नहीं लगाए गए हैं , जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते हैं। जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी०७ बीएम ७६५३ जिसमें रेलवे का भारी-भरकम समान लोड था ट्रेक घाट से नीचे गिर गया घटना में चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर ३ घंटो बाद शव को निकाला जा सका है। थाना प्रभारी सिंहपुर एमपी अहिरवार ने बताया है कि घटना की सूचना लगने पर टीम के साथ वह मौके पर पहुंच गए हैं क्रेन वा कटर के माध्यम से शव को निकाला गया है।