घर से सोने-चांदी के आभूषण पार
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात ग्राम अखडार मे एक घर से अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुलीचन्द पिता भैयालाल कुशवाहा 55 ग्राम अखडार अपने घर मे सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने घर मे घुसे और पेटी मे रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी ले उड़ाये हैं। दुलीचंद की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 457, 380 ताहि के तहत अपराध दर्ज करते हुये चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
दुर्घटना मामले मे बुलोरो चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम अपरपुर के पास विगत दिवस तेज गति से लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले बुलोरो चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि मनीष कुमार पिता रामबदन 21 निवासी मझोखर बाजार से वापस अपने घर आ रहा था। जैसे ही वह शेटटी फ ार्म हाउस के सामने,खजुआनाला के पास पहुंचा ही था कि पीछे से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने बुलोरो वाहन क्रमंाक एमपी 21 सीए 8647 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।