बांधवभूमि, शहडोल।
जिले के तीन अलग-अलग स्थानों से लापता बालिकाओं को दस्तयाब करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देश पर नाबालिग बालिकाओं को पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नाबालिग बालिकाओं की गुमशुदगी की खबर पुलिस को लगी थी, जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर अपहरण का मामला दर्ज कर नाबालिग बालिकाओं की पता तलाश की, जिसमें साइबर सेल की मदद से पता लगाया गया अलग-अलग स्थानों पर बालिकाओं की जानकारी पुलिस को लगी सूचना लगते ही पुलिस टीम अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची और बालिकाओं को दस्तयाब कर परिजनों के हवाले किया है। जिसमे जैतपुर थाना क्षेत्र से गुम बालिका को पुलिस ने ग्राम मगरौड़ा जिला गुना से दस्तयाब किया है। वहीं धनपुरी क्षेत्र से एक परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बालिका बिना बताए तीन नाबालिग बालिका दस्तयाब कहीं चली गई है। पुलिस ने ४ घंटे में बालिका को अनूपपुर से दस्तयाब किया। कोतवाली में एक परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बालिका बिना बताए कहीं चली गई है जो आसपास पता तलाश करने पर नहीं मिल रही। पुलिस मामला दर्ज करते हुए गुमशुदा बालिका को ६ घंटे के भीतर कटनी से दस्तायाब कर परिजनों को दिया है। पुलिस ने पूछताछ कर जानकारी जुटाई है।
घर से लापता तीन नाबालिग बालिकाओं को पुलिस ने किया दस्तयाब, किया परिजनों के हवाले
Advertisements
Advertisements