घर से निकला गरीबो का खाद्यान्न, अब विभाग करेगा जांच
उमरिया। नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम भुंडी मे स्थानीय श्रवण राय के घर से करीब 23 बोरी सरकारी चावल विभागीय स्तर पर जब्त किया गया है। ये खाद्यान्न शासकीय दुकान से घर तक कैसे पहुंचा ये बड़ा सवाल है। हालांकि इस पूरे मामले मे विभाग अब विधिवत जांच कर रहा है। बताया जाता है कि किसी स्थानीय जागरूक ग्रामीण ने इस बात की जानकारी विभाग को दी थी, जिसके बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर विभागीय स्तर पर जांच की गई, इसके बाद चावल जब्त किया गया। इस पूरे मामले में जिला खाद्य अधिकारी वीएस परिहार ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। इस मामले मे विभागीय अधिकारियों को पूरे मामले की विधिवत जांच के निर्देश दिए गए है।