घर मे चोरी करने घुसे बदमाशों ने मासूम की हत्या कर अटारी मे छिपाया शव

शहडोल। चुनिया गांव में घर में चोरी की नीयत से घुसे बदमाशों ने 12 वर्षीय मासूम बालिका की हत्या कर दी है। हत्या कर बालिका का शव अटारी में छुपा दिया था जिसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के चुनिया में 12 वर्षीय बालिका की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने जानकरी के अनुसार चुनिया निवासी रोकश कोरी के घर में गांव के कुछ बदमाश चोरी करने की नियत से घुसे थे। घर में 12 वर्षीय बालिका काजल कोरी अकेली थी। जो बदमाशों को चोरी करते देख लिया। बदमशों ने काजल की हत्याकर बोरे में बांध कर उसी के घर के दूसरे कमरे की अटारी में छिपाकर भाग गए थे। शाम को जब परिजन काम से लौटे तो घर खुला था और बालिका घर में नहीं मिली परिजनों ने आसपास तलाशने के बाद घर में की अटारी में देखा तो बोरे में बालिका का शव था। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए वरिष्ट अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। मौके पर एसपी कुमार प्रतीक डीएसपी राघेवेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी घटना स्थल पहुंचे। परिजनों के बताए अनुसार पुलिस ने गांव से दो संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। इस हदय विदारक घटना के बाद आसपास में मातम फैल गया है मासूम बालिका की हत्या कर अटारी में शव छुपाने का मामला जैसे ही पता लगा तो यह खबर आस-पास के गांव में आग जैसी फैल गई घटना की खबर सुनते ही काफी लोग वहां इकट्ठा हो गए वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच करने में पुलिस लग गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *