घर मे घुस कर मारपीट के आरोपियों पर अपराध दर्ज
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले के बिरसिंहपुर पाली थानांतर्गत घर मे घुस कर परिवार के सांथ मारपीट करने के मामले मे पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। घटना के शिकार राजू पिता स्व. हेमदत्त गुप्ता 50 वर्ष निवासी बरा मोहल्ला पाली ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ मंदिर जा रहे थे, तभी आशीष महोबिया एवं प्रदीप विश्वकर्मा उनके घर मे घुस गये और मारपीट करने लगे। इस घटना मे फरियादी तथा उसका बेटा जख्मी हो गया। पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 294, 323, 506 तथा 34 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की है। इस बीच रिपोर्ट के बाद आरोपियों द्वारा पीडि़त पक्ष के घर के बाहर खड़े होकर धमकी दी गई है। जिसके बाद से परिवार घबराया हुआ है। उन्होने पुन: पुलिस से रक्षा की गुहार लगाई है।