घर मे घुस कर महिला को पीटा
उमरिया। जिले के पाली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 बरा मोहल्ला पाली मे घर मे घुस कर एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती नीतू पति अरूणदास मेहरा 36 निवासी वार्ड 02 बरा मोहल्ला पाली अपने घर पर काम कर रही थी। इसी दौरान प्रदीप विश्वकर्मा वहां आ गया और महिला के सांथ गाली-गलौज व मारपीट की है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 452, 294, 506 का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
दो पक्षों मे मारपीट, अपराध हुआ दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम बडछड मे मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला कायम किया है। जानकारी अनुसार गत दिवस प्यारेलाल पिता स्व.रामकरण यादव 42 निवासी बडछड के साथ उसी के गांव हीरालाल यादव अपने तीन अन्य साथियों के साथ गाली गलौच व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इसी तरह दूसरे पक्ष के हीरालाल पिता रामू यादव 30 निवासी बंजरिया टोला बडछड ने पुलिस को बताया है कि प्यारेलाल पिता स्व.रामकरण यादव अपने पांच साथियों के मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 आइपीसी के तहत मामला पंजीबद्व किया है। मामले की विवेचना की जा रही है।