आबकारी विभाग की शह पर फल-फूल रहा अवैध कारोाबार
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। सरकार एक तरफ नशा मुक्ति के लिए तरह-तरह के जतन कर रही है, वहीं शराब के अवैध कारोबारी उसे गांव-गांव पहुंचाकर सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे है। तहसील क्षेत्र के ताला और उसके आसपास के कई इलाकों और गावों मे अवैध शराब का कारोबार जोरों पर है। बताया जाता है कि माफि या मोटरसाइकिल पर शराब लोड कर ताला, माला, जमुनारा, राखी, बिझरिहा, गुरूवाही सहित कई गांवों में अवैध सप्लाई कर रहे हैं। हर जगह नशे का सामान आसानी से उपलब्धत होने के कारण क्षेत्र मे अपराधों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इनमे विशेषकर युवा बड़ी संख्या मे तबाही की कगार पर पहुंच रहे हैं।
ताला मे नकली माल की सप्लाई
ताला और उससे सटे आसपास के दर्जनों इलाको में अवैध शराब के अलावा नकली शराब बिक्री की सुगबुगाहट भी तेज हो चली है। कुछ सुराप्रेमियों की माने तो ताला मे बड़े पैमाने पर नकली और मिलावटी शराब की बिक्री की जा रही है। बताया जाता है कि दुकानो मे बेची जाने वाली शराब की बोतलों पर तो बड़ी-बड़ी कम्पनियों के नाम दर्ज हैं, पर इसके टेस्ट से पता चलता है कि अंदरखाने कोई और ही चीज भरी गई है। ऐसे मे किसी दिन कोई गंभीर घटना घट जाय तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।
बाहरी गुर्गो को दी जिम्मेदारी
मानपुर और उसके आसपास के इलाकों मे अवैध शराब की सप्लाई के लिए माफि याओं ने बकायदा आपराधिक किस्म के गुर्गों की फौज रखी है, इनमे से अधिकांश लोग बाहरी हैं, जो कभी भी कही किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर फ रार हो सकते हैं। ये लोग आबकरी विभाग और ठेकेदार की शह पर बेधड़क गांव-गांव में अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं। इन्हे कोई बिहारी मैनेज करता है। यह पूरा फर्जीवाड़ा जिले से लेकर स्थानीय स्तर के अमले को मोटी रकम देकर किया जा रहा है।
घर-घर शराब पहुंचा रहे माफिया
Advertisements
Advertisements