घर का ताला तोड़कर उड़ाया लाखों का माल
मानपुर, बांधवभूमि
नगर के सिद्धि विनायक वार्ड स्थित कृषि विभाग के सर्वेक्षण अधिकारी केपी अग्निहोत्री के घर मे बीती रात चोरों ने धावा बोल कर वहां रखे सोने, चांदी के जेवर, नगदी और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब पड़ोस के लोगों की नजर मकान के टूटे हुए तालों पर पड़ी। घटना की खबर मिलने पर मकान मालिक तत्काल सतना से रवाना हुए। घर आकर देखा तो दरवाजों समेत घर की पेटी, अलमारी आदि के ताले टूटे मिले। अंदर घर का सारा सामान बिखरा पडा था। गृहस्वामी ने बताया कि चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात, एलईडी टीवी और इनवर्टर आदि लाखों का सामान चुरा लिया है। इस मामले मे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि इसके पूर्व भी इसी मोहल्ले मे एक शिक्षक के घर पर ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया था। इसके अलावा वार्ड नंबर 6 से चोरी होंडा बाईक का अभी तक पता नहीं चल सका है।
युवक के सांथ की मारपीट
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम चंगेरा मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक राजू सिंह पिता इन्द्र सिंह गोंड़ 31 वर्ष निवासी चंगेरा के सांथ स्थानीय निवासी श्याम सिंह द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध किया है।