घरों मे रहें सुरक्षित रहे, ताकि टूटे संक्रमण की चैन
गांधी चौक मे कलेक्टर ने दी आम जनता को समझाईश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गत दिवस गांधी चौक पहुंच कर वहां से गुजर रहे लोगो से आग्रह किया कि अत्यंत आवश्यक कार्य के अलावा घरों से बाहर बिल्कुल न निकलें और लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें। उन्होंने कहा कि बगैर काम के घर से बाहर निकलने वालों पर कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने नागरिकों से कहा कि घर मे रहें, सुरक्षित रहें ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। सांथ ही बिना मॉस्क के घर से न निकलें, भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
50 लोगों को भेजा गया खुली जेल
कोरोना को रोकने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा लगाये गये लॉकडाउन मे बेवजह सडकों पर घूमने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्यवाही की है। इन लोगों को सामुदायिक भवन मे बनाई गई खुली जेल मे भेज दिया गया। बताया गया है कि कल लॉकडाउन के दौरान यत्र-तत्र घूम रहे करीब 50 लोगों को खुली जेल भेजा गया। हलांकि कुछ घंटों बाद इन्हे समझाईश देकर छोड़ दिया गया। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार दिलीप सिंह एवं नवागत थाना प्रभारी कोतवाली उमरिया सुन्द्रेश सहित ने पुलिस के सांथ गांधी चौक से स्टेशन चौराहा तक भ्रमण किया। इसी समय ये लोग सड़कों पर तफरी करते पाये गये थे।
कोरोना लॉकडाउन का हो सख्ती से पालन
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के अनुविभागीय दण्डाधिकारी पाली, मानपुर, चंदिया, नौरोजाबाद, मानपुर, समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया, पाली, चंदिया, नौरोजाबाद, मानपुर एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा है कि अपने-अपने क्षेत्रों व ग्रामों मे जारी कोरोना लॉकडाउन के निर्देशों का सख्ती से पालन करायें। इस कार्य मे पुलिस की पिकेट दल के साथ अनिवार्य रूप से राजस्व विभाग के कर्मचारी, नगर पालिका एवं ग्राम पंचायत के कर्मचारी लगाए जांय। सांथ ही निर्देशों का पालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।
नपा ने वितरित कराये भोजन के पैकेट
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नगर के गरीब, जरूरतमंद, असहायों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने के निर्देश नगर पालिका प्रशासन को दिए थे। जिसके परिपालन मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर गढ़पाले के मार्गदर्शन मे नपा द्वारा शहर के रेल्वे स्टेशन रोड तथा अन्य जगहों पर गरीब, असहायों, जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित कराए गए।