बस स्टेण्ड-घंघरी रोड मे नाली निर्माण न होने से नागरिकों मे असंतोष
उमरिया। जिला मुख्यालय के सिविल लाईन, बस स्टेण्ड और घंघरी के बीच बन रही सड़क को लेकर लोगों मे असंतोष गहराने लगा है। लाखों रूपये की लागत से हो रहे इस निर्माण कार्य मे कई दिक्कते हैं, जिन्हेे दूर करने स्थानीय नागरिक बार-बार आवाज उठा रहे हैं, परंतु संबंधित विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सबसे बड़ी आपत्ति सड़क के किनारे बनाई जा रही नाली को लेकर है, जो सिविल लाईन से लेकर रमपुरी तिराहे तक ही बनाई जा रही है। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि इस नाली को मुख्य नाले से नहीं जोड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से बारिश के दिनो मे इलाके का पूरा पानी इक्कटठा हो कर आसपास के घरों मे घुस जायेगा।
नहीं काटे जा रहे पेड़
ठेकेदार द्वारा सडक तो चौड़ी की जा रही है, पर किनारे खड़े पेड़ों को नही काटा जा रहा, जिससे ये रोड के बीचों-बीच आ जायेंगे, और आवागमन मे भारी बाधा उत्पन्न करेंगे। लोगों की मांग है कि हाईवे की तर्ज पर निर्माण से पहले इन वृक्षों को काटा जाय। इसकी भरपाई अन्य स्थानो पर वृक्षारोपण कर की जा सकती है।
ऊंच-नीच का रोड
इसी तरह रमपुरी तिराहे पर नई रोड ऊंची करने की योजना है लेकिन मोहनपुरी की ओर जाने वाली सड़क इससे नीचे है। यदि इन दोनो सड़कों को एक बराबर ऊंचा कर दिया जाय तो तिराहे की रौनक कई गुना बढ़ जायेगी।
चौड़ी नहीं होगी घंघरी पुल
लोक निर्माण विभाग की उदासीनता और काम चलाऊ रवैया भी समस्या का बड़ा कारण है। ऐसा लगाता है कि विभाग ने इस निर्माण के लिये कोई ठोस योजना ही नहीं बनाई है। सड़क निर्माण के सांथ ही वर्षो पुराने घंघरी पुल का जीर्णोद्धार भी बेहद जरूरी है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उल्लेखनीय है कि यह पुल नीचा और संकरा है, जिसकी वजह से कई बार यहां दुर्घटनायें हो चुकी हैं। अत: इसे तोड़ कर सड़क की चौड़ाई के अनुसार नया पुल बनाना बेहद जरूरी है।
विभाग से करेंगे चर्चा
सिविल लाईन से घंघरी पुल के बीच बन रही सड़क के संबंध मे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
संजीव श्रीवास्तव
कलेक्टर, उमरिया
घरों मे घुसेगा बारिश का पानी
Advertisements
Advertisements