घने कोहरे से थमी भारतीय रेलवे की रफ्तार, 318 ट्रेनों को किया निरस्त

नई दिल्ली। उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड के साथ-साथ घना कोहरा पड़ा रहा है। इसकी वजह से भारतीय रेलवे की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। भारतीय रेलवे ने सोमवार से 318 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। रेलवे ने बताया है कि इनमें से 284 ट्रेनों को पूरी तरह से निरस्त कर दिया गया है जबकि 34 ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। इसके अलावा 20 ट्रेनों को रिशेड्यूल्ड और 24 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
स्थगित की गई ट्रेनों में महाराष्ट्र दिल्ली पंजाब उत्तर प्रदेश हरियाणा बिहार तमिलनाडु झारखंड गुजरात और अन्य राज्यों से चलने वाली गाड़ियां हैं। घना कोहरा पड़ने की वजह से विजिबिलिटी बहुत घट गई है। इसका असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है। इसकी वजह से बड़ी संख्या में ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। 12429 लखनऊ राजधानी एक्सप्रेस-03 घंटे 37 मिनट विलंब से चल रही है। 19038 अवध एक्सप्रेस 07 घंटे 27 मिनट लेट चल रही है। इसी तरह 16528 यशवंतपुर एक्सप्रेस 01 घंटा 09 मिनट लेट है। 12004 लखनऊ स्वर्ण शताब्दी – 40 मिनट मिनट लेट चल रही है जबकि 11078 झेलम एक्सप्रेस 01 घंटा 43 मिनट लेट है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *