उमरिया। नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी घनश्याम वाधवानी को राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच का जिलाध्यक्ष नियुक्त किये जाने से जिले भर मे हर्ष व्याप्त है। बताया गया है कि राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा एवं संगठन मंत्री डा. मदनमोहन पाण्डेय की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार वलेजा द्वारा श्री वाधवानी को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। जिले के अधिवक्ताओं तथा गणमान्य नागरिकों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष घनश्याम वाधवानी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।