कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने की नल-जल योजनाओं की समीक्षा
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने गत दिवस आने वाले ग्रीष्म ऋतु मे पेयजल समस्या से बचने के उपायों पर अधिकारियों के सांथ चर्चा की। इस मौके पर उन्होने जिले मे संचालित एवं निर्माणाधीन एकल व सामूहिक नल जल योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को समय सीमा मे सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक मे बताया गया कि सामूहिक नल जल योजना के तहत मानपुर, बल्हौड़, करनपुरा तथा इंदवार का कार्य प्रगति पर है। वहीं करकेली जनपद पंचायत मे आकाशकोट सामूहिक नल जल योजना की प्रशासकीय स्वीकृति शीघ्र ही जारी कर निर्माण एजेंसी का संधारण राज्य स्तर से हो जाएगा। इसी तरह जिले मे एकल नल जल योजनाओं के तहत 303 परियोजनाएं शुरू होनी है, जिनमें से 276 के डीपीआर स्वीकृत है। शेष 27 परियोजनाओं के डीपीआर तैयार कर स्वीकृति हेतु भेजे गये हैं। कलेक्टर ने कहा कि प्रति सप्ताह हर परियोजना के प्रगति की समीक्षा की जाय। निर्माण एजेंसी को समय पर काम पूरा करने के लिए निर्देशित करें।
पीएचई मे काल सेंटर स्थापित
ग्रीष्मकाल मे हैण्डपंपों का संधारण सुचारू तरीके से हो, इसके लिए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय कार्यालय मे एक कॉल सेंटर बनाया गया है, जिसका नंबर 07653-222295 है। यह सेंटर सप्ताह के सातों दिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित रहता है। काल सेंटर मे प्राप्त शिकायतों का पंजीयन कर इसे संबंधित अमले तक पहुंचाया जाता है ताकि समस्याओं का त्वरित का निराकरण हो सके।
जिले मे 9391 हेण्डपंप
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय एचएस धुर्वे ने बताया कि जिले में कुल हैण्डपंपों की संख्या 9391 है। जिनमें से 9159 हैण्डपंप चालू हैं तथा 232 बंद है। इस मौके पर श्री धुर्वे ने जिले मे चालू एकल नल जल योजनाओं के प्रगति की भी जानकारी दी। बैठक मे वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, जीएम जल जीवन मिशन, सहायक यंत्री मैकेनिकल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के उपयंत्री एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित था।