ग्राम महरोई मे राजस्व सेवा के तहत कार्यक्रम संपन्न

उमरिया। राजस्व सेवा अभियान अंतर्गत ग्राम महरोई तहसील बांधवगढ़ नामांतरण के 16 बटवारा के दो एवं दो अन्य आवेदन पत्र प्राप्त हुए। विदित हो कि ग्रामों में राजस्व सेवा के तहत कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओ का निराकरण किया जा रहा है, ताकि ग्रामीणो को कार्यालयो के चक्कर काटना नही पडे, उनके कार्य आसानी से समय सीमा में पूर्ण हो सके। राजस्व सेवा के तहत उन्हें हितग्राही मूलक योजनाओ की जानकारी से अवगत कराया जा रहा है, उनका लाभ कैसे लिया जा सकता है, इसकी विस्तार से जानकारी दी जा रही है। महरोई मे आयोजित राजस्व सेवा कार्यक्रम के दौरान बांधवगढ़ तहसीलदार दिलीप सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

अत्याचार से पीडि़त हितग्राहियों को सहायता राशि स्वीकृत
उमरिया। सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग ने बताया कि 2020- 21 मे आदिवासी वर्ग के 52 एवं अनुसूचित जाति वर्ग के 47 पीडित व्यक्ति को सहायता स्वीकृत कर वितरित की गई है। यह राशि पीडि़त व्यक्तियो के खाते में कोषालय के माध्यम से प्रदाय की जाती है। उन्होंने बताया कि आदिवासी एवं अनुसूचित जाति के उपर अन्य वर्ग के व्यक्तियो द्वारा अपमान, अभित्रास, महिलाओ के उपर लज्जा भंग या बलात्कार, हत्या, मारपीट, आगजनी की घटनाएं घटित की जाती है तो पीडि़त व्यक्तियो को शासन से तत्काल सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसमे अपमान, अभित्रास पर एक लाख रूपये, लज्जा भंग में दो लाख रूपये, बलात्कार मे चार लाख रूपये, हत्या पर 8.25 लाख, तथा स्थाई विकलांगता होने पर 8.25 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की जाती है। शासन की मंशानुरूप यह राशि जिला समिति द्वारा स्वीकृत कर 15 दिवस के अंदर स्वीकृत, भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है। ऐसे प्रकरणो की समीक्षा प्रत्येक त्रैमास मे जिला सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति द्वारा की जाती है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *