बिरसिंहपुर पाली। पानी की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए मध्यप्रदेश की सरकार कृत संकल्पित है, इसी कड़ी मे आज सुन्दर दादर ग्राम पंचायत मे नल जल योजना का आज लोकार्पण किया गया है, अब हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचेगा उक्त आशय के उद्गार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह सैयाम ने व्यक्त किये। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनपद सदस्य ओंकार सिंह, खेम चंद सिंह, कार्यक्रम के अध्यक्ष सुन्दर दादर सरपंच प्रताप सिंह, तिवनी के सरपंच नरबद सिंह प्रधान, कुरकुचा सरपंच श्रीमती चंद्रवती सिंह प्रधान, सुन्दर दादर की उप सरपंच श्रीमती गीता सिंह, ललन नायक, अशोक सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंअर कन्हाई, एसडीओ मनरेगा अनिल इनवाती, उपयंत्री श्रीमती मीनू त्यागी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के उपयंत्री एएम मिश्रा, प्रभात मिश्रा, ग्राम पंचायत के सचिव सरमन मेहरा सहित गणमान्य नागरिक और भारी संख्या मे जन समुदाय उपस्थित रहे। जन समुदाय को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने बताया कि हमारे गाँव में पानी की विकराल समस्या को देखते हुए नल जल योजना को त्वरित रूप से लागू कर आज इसका लोकार्पण किया जा रहा है, गाँव के 400 परिवारों तक घर मे नल का शुद्ध पानी मिलेगा, अब किसी को पानी के लिए परेशानी का सामना नही करनी पडेगी,अब हमारे गाँव के लोग ही इसका संचालन और संधारण का काम करेंगी, आप लोगो से आग्रह है कि इस योजना को सफ ल बनाने मे आप सभी लोग सहभागी बन कर इसे मूर्त स्वरूप प्रदान करने मे अपनी जिम्मेदारियों का निर्रवन करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ गांव की महिलाओं ने कलश यात्रा से शुरू किया, तत्पश्चात् कार्यक्रम स्थल पर मां वीणावादिनी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
ग्राम पंचायत सुन्दर दादर मे नल जल योजना का लोकार्पण
Advertisements
Advertisements