ग्राम पंचायत नयागांव मे कलेक्टर ने लगाई जन चौपाल, दी योजनाओ की जानकारी

उमरिया। दूरस्थ अंचल के ग्रामीणों की समस्याओं को जानने तथा उनके निराकरण की पहल करने हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व मे जिला अधिकारियों का दल करकेली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत नयागांव पहुंचा। कलेक्टर ने ग्राम नयागांव मे जन चौपाल का आयोजन कर आम जन को शासन द्वारा संचालित योजनाओ की विभागवार जानकारी दिलाई। इसके पश्चात विभिन्न योजनाओं की समीक्षा ग्रामीणो की उपस्थिति मे की गई। जन चौपाल मे प्राप्त जन समस्याओं का एक-एक करके निराकरण किया गया तथा विभागों द्वारा किए गए निराकरण की जानकारी आवेदको एवं आम जन को पढ़कर सुनाई गई। कलेक्टर की चौपाल कार्यक्रम मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी, एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत आरके मण्डावी सहित विभिन्न विभागों के जनपद पंचायत स्तरीय अमले ने भाग लिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने इस अवसर पर शासन की योजनाओ की जानकारी देते हुए बताया कि जिले मे आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिले के सभी पात्र नागरिक आयुष्मान कार्ड बनवाए और योजना का लाभ उठाए। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। आयुष्मान भारत ‘निरामयम’ योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों को गुणवत्तापूर्ण इलाज समय पर उपलब्ध कराना है। सभी संबल कार्ड धारी, खाद्यान पर्ची धारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एसईसी सूची मे हैं, वे सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *