योजनाओं से आई जनता मे खुशहाली
ग्रामीण अंचलों मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ, विधायक ने कहा-हर पात्र तक पहुंचे लाभ
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
ग्रामीण क्षेत्रो मे संचालित होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ रविवार को विधायक शिवनारायण सिंह द्वारा जिले के करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पथरहठा से किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उन्होने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य जनता को योजनाओ से अवगत कराना है। श्री सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर तक जल उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं कृषि को लाभ का धंधा बनाने आधुनिक कृषि यंत्र किसानों को सुलभ कराये जा रहे है। उज्ज्वला योजना से मिले गैस चूल्हों ने महिलाओं को धुंएं की समस्या से मुक्त करा दिया है। उन्होने कहा कि केन्द्र और राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं ने जनता मे खुशहाली लाने का कार्य किया है। विधायक ने ग्रामीणों का आहवान किया कि वे आगे आकर शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ उठायें।
शत-प्रतिशत लोग हों लाभान्वित
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि जिस तरह गत विधानसभा चुनाव मे जिले के ग्राम धुपखडा मतदान केन्द्र में शत प्रतिशत मतदान हुआ है, उसी प्रकार अधिकारी अपने विभाग की संपूर्ण योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुचायें। यही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। कलेक्टर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गए है, उनका लाभ सभी को उठाना चाहिये। उन्होने अधिकारियों से कहा कि शिविर वाले ग्रामो मे विभागीय योजनाओ के लाभ वितरण तथा पूर्व मे लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी के साथ आयें। कार्यक्रम में एसडीएम बांधवगढ अमित सिंह, जनपद अध्यक्ष करकेली प्रियंका सिह, जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती प्रेरणा सिंह, जनपद सदस्य सरिता सिंह, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, रामनारायण पयासी, पंकज तिवारी, हरी गुप्ता, दिवाकर सिंह, मून सिंह, अनुराग शुक्ला सहित शासकीय अमला एवं बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे।
स्टाल लगा कर दी गई जानकारी
कार्यक्रम को पंकज तिवारी, राम नारायण पयासी तथा चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की चिंता करते हुए कल्याणकारी योजनाओ का संचालन किया है। उसकी मंशा है कि भारत का कोई नागरिक भूंखा नही सोये। इसी के चलते हर जरूरतमंद के लिए अनाज की व्यवस्था की गई है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत पथरहठा में आयोजित कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे हितग्राहियों को लाभ वितरित किया गया।
सेमड़ारी मे यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
ग्राम पथरहठा एवं सेमडारी मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला बाल विकास, स्कूल शिक्षा, कृषि, राजस्व, स्वास्थ्य विभाग के अलावा मध्यप्रदेश जल निगम, उज्ज्वला योजना एवं बैंक द्वारा बीमा योजना से संबंधित स्टाल लगाये थे। जहां लोगों को योजनाओ की जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे कृषि विभाग द्वारा ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि ने बताया कि ड्रोन के माध्य्म से आसानी से कीटनाशक दवाईयों एवं उवर्रक का छिड़काव खेतों मे किया जा सकता है। पथरहठा के बाद ग्राम सेमराड़ी पहुंची यात्रा का गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।