नरवार मे मना सीएम का जन्मदिन
बांधवभूमि, नौरोजाबाद। स्थानीय तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नरवार-29 मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन धूमधाम से तनाया गया। इस मौके पर अंकुर अभियान के तहत ग्राम पंचायत परिसर मे फलदार वृक्षों के पौधे रोपित किये गये। कार्यक्रम मे वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता लल्लू सिंह तोमर सहित स्व सहायता समूह की महिलाएं तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ग्रामीणो की तत्परता से टला हादसा
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। जनपद पंचायत करकेली अन्तर्गत ग्राम पंचायत निपनिया के सेमरहा टोला मे गत दिवस शार्ट सर्किट से एक घर मे आग लग गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गांव के रामपाल सिंह राजपूत के कच्चे खपरैल मकान मे हुई। बताया गया है कि शाट शर्किट की वजह से लगी आग ने जल्दी ही उग्र रूप धारण कर लिया। इसी बीच बांधवभूमि के प्रतिनिधि हुकुम सिंह के प्रयासों से फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। हलांकि तब तक आग पर काबू पा लिया गया। स्थानीय लोगों की तत्परता से हादसे मे कोई हताहत नहीं हुआ नां ही किसी प्रकार की क्षति हुई है।
नहीं मिल रहा पीएम आवास
हितग्राहियों ने कलेक्टर से लगाई गुहार, कार्यवाही की मांग
बांधवभूमि, नौरोजाबाद। तहसील क्षेत्र के कई ग्रामीणो ने एक बार फिर शासन की महात्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना मे धांधली और मनमानी का आरोप लगाया है। ग्राम झीकाताल के निवासियों का कहना है कि उनकी ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव द्वारा की जा रही गड़बड़ी के कारण उन्हे शान की किसी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। विशेषकर अनेक अपात्र हितग्राही पीएम आवास योजना से लाभान्वित कराये जा चुके हैं। उन्होने बताया कि इसके लिये गांव के कई गरीबों ने 3-4 साल पहले आवेदन किया था, जिनका नंबर आज तक नहीं आया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत मसूरपानी के तहत आने वाले गांव झीकाताल मे शासन के सारे काम ठप्प पड़े हुए हैं। अनेक ग्रामीणो का राशन कार्ड तक नहीं बन सका है। स्थानीय रहवासियों ने जिले के लोकप्रिय कलेक्टर से कार्यवाही की मांग की है।