ग्रामीणों को कराया जा रहा उद्यान भ्रमण
अनुभूति कार्यक्रम के सांथ बांधवगढ़ नेशनल पार्क प्रबंधन ने शुरू की नई मुहिम
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे चल रहे स्कूली बच्चों को वन एवं वन्यजीवों के प्रति जागरूक करने का अभियान अनुभूति कार्यक्रम के सांथ ही एक और नई पहल शुरू की गई है। इसके तहत उद्यान से सटे किसी एक गांव को चिन्हित कर उसके 50 बच्चों तथा 10 महिला-पुरूष ग्रामीणो को जिप्सी मे बैठा कर जंगल सफारी कराई जा रही है। पार्क के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया है कि भ्रमण के दौरान सभी ग्रामीणो को भोजन भी कराया जाता है। उप संचालक श्री वर्मा के मुताबिक इस अभियान का उद्देश्य नेशनल पार्क क्षेत्र के ग्रामो मे रहने वाले नागरिकों को वन तथा वन्यजीवों के प्रति जागरूक करना है। पार्क सफारी के सांथ ही ग्रामीणो को पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने तथा जंगलों मे आग नहीं लगाने की भी समझाईश भी दी जा रही है। गांव के लोगों को पार्क भ्रमण कराने के लिये वाहन ताला के जिप्सी तथा लॉज, रिसोर्ट एसोसियेशन के सौजन्य से मुहैया कराई जा रही है।