ग्रामीणजनों को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर परिसर मे जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन प्रमोद शुक्ला के द्वारा ग्रामीणजनों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई एवं ईवीएम तथा व्हीव्हीपीएटी से अवगत कराते हुए उन्हें मतदान करनें हेतु प्रेरित किया। शपथ मे ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतन्त्र मे अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादाओं को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों मे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’
कार्यपालिका समिति की बैठक स्थगित
बांधवभूमि, उमरिया
जिला खनिज प्रतिष्ठान योजना के तहत वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 मे स्वीकृत निर्माण कार्यो मे से अधूरे निर्माण कार्यो की समीक्षा, वित्तीय वर्ष 2022-23 मे अनुमोदित निर्माण कार्यो व वर्ष 2023-24 मे डीएमएफ की वार्षिक कार्य योजना के संबंध मे बैठक कलेक्टर सभागार मे 27 जुलाई को दोपहर 1 बजे से कार्यपालिका समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।
एक जिला-एक उत्पाद से संबंधित कार्यवाही हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि जिला उमरिया अन्तर्गत एक जिला एक उत्पाद से संबंधित कार्यवाही किये जाने हेतु प्रमोद शुक्ला, जिला परियोजना प्रबंधक, म.प्र. ग्रामीण आजीविका परियोजना, जिला पंचायत उमरिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो शासन के मार्गदशी निर्देशानुसार एक जिला एक उत्पाद का क्रियान्वयन किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक 3 अगस्त को
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी की अध्यक्षता मे कलेक्टर सभागार मे जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक 3 अगस्त को सायं 4.30 बजे से आहूत की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितों से उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।