गौरव के सलामती की मांगी जा रही दुआ
बोर मे गिर गया था मासूम, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व मे चल रहा रेस्क्यू
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़छड स्थित बोर मे गिरे मासूम गौरव को बाहर निकालने का काम जोर-शोर से चल रहा है। स्वयं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव रेस्क्यू ऑपरेशन की अगुवाई कर रहे हैं। इस बीच जबलपुर से एसडीएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है। गौरतलब है कि गुरूवार की सुबह करीब 11 बजे संतोष दुबे का 4 वर्षीय पुत्र गौरव अपनी दादी के सांथ खेत पर गया था। इसी दौरान खेलते-खेलते वह खुले सूखे बोर के पास पहुंचा, तभी उसके हांथ से मोबाईल फिसल कर बोर के अंदर जा गिरा। जिसके बाद मोबाईल निकालने की कोशिश मे बालक भी गड्ढे मे जा समाया। इस घटना से द्विवेदी परिवार मे कोहराम मच गया। तत्काल ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। यह सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। कुछ ही समय मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा भी आ गये जिनके निर्देश पर जेसीबी द्वारा बोर के बगल से खुदाई प्रारंभ की गई। वहीं पाईप द्वारा अंदर फंसे बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाने का काम भी शुरू किया गया।
कुछ घंटे बेहद महत्वपूर्ण
बच्चे को बोर मे गिरे 10 घंटे से भी ज्यादा समय हो चुका है। लिहाजा आने वाले कुछ घंटे उसके लिये बेहद महत्वपूर्ण हैं। घटना स्थल पर मौजूद हमारे संवाददाता ने बताया कि अब तक एक बार भी बोर से बच्चे के रोने या मूवमेंट जैसी कोई आवाज सुनाई नहीं दी है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है, गौरव की दिक्कतें बढ़ती जा रही है। हादसे के बाद से परिजनो की हालत बेहद दयनीय हो चली है। नकेवल द्विवेदी परिवार बल्कि जिले भर मे मासूम के सलामत बाहर आने की दुआयें की ही है।
एडीजी सागर भी पहुंचे
ग्राम बड़छड़ मे हुए हादसे की खबर मिलते ही शहडोल रेंज के एडीजी डीसी सागर भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं। इसके अलावा कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, सीएमएचओ डॉ.आरके मेहरा, एसडीओपी रविशंकर पाण्डेय, चौकी प्रभारी अमरपुर कोमल दीवान, इंदवार थाना टीआई एमएल वर्मा, नायब तहसीलदार दशरथ सिंह सहित भारी संख्या मे राजस्व, पुलिस के अधिकारी तथा स्थानीय नागरिक घटना स्थल पर मौजूद हैं।
अब बेड़ी खुदाई शुरू
बताया गया है कि कुछ समय पूर्व संतोष दुबे द्वारा अपने खेत मे दो बोर कराये गये थे। जो कि पर्याप्त पानी न होने के कारण अनुपयोगी पड़े हुए थे। इन्हीें से एक बोर मे उनका बेटा गौरव दुबे गिर गया। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक बच्चा बोर मे करीब 30 फिट नीचे औंधे मुंह फंसा हुआ है। जिसे देखते हुए वहां से कुछ दूर सीधी खुदाई की गई है। यह काम शाम 7 बजे खत्म होने के बाद बेड़ी खुदाई का कार्य शुरू किया गया है। ताकि सुरंग बना कर बालक तक पहुंचा जा सके। रात्रि 12 बजे तक रेसक्यू कार्य पूर्ण होने का अनुमान जताया गया है।
गौरव के सलामती की मांगी जा रही दुआ
Advertisements
Advertisements