गैरकानूनी कारोबार मे लिप्त ई कार्मस कम्पनियां

गैरकानूनी कारोबार मे लिप्त ई कार्मस कम्पनियां
कैट ने लगाया आरोप, प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग
उमरिया। जिले के प्रमुख व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सरकार से गैरकानूनी कारोबार मे लगी ई कॉमर्स कम्पनियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है। संगठन ने बुधवार को इस मुद्दे पर धरना-प्रदर्शन कर प्रशासन को प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा है। इस अवसर पर कैट के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी, अश्विनी वाधवा, नगर अध्यक्ष हेमंत चंदानी, उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता आदि पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित थे। ज्ञापन मे कहा गया है कि कॉमर्स कंपनियां कारोबार की आड़ मे गैकानूनी कृत्य कर रही हैं। हाल ही मे भिण्ड पुलिस ने अमेजन कंपनी द्वारा गांजा सप्लाई का पर्दाफाश किया है। इस मामले मे एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आज तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
अपराध मे लिप्त अमेजन
कैट के पदाधिकारियों ने बताया कि अमेजॉन द्वारा यूएस कंपनी के सांथ मिल कर कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से प्रतिबंधित मारिजुआना की बिक्री करने का खुलासा भी हुआ है। जिसके बाद भिंड जिले मे पुलिस ने ऑन लाईन के जरिये बेंचा गया 17 किलो गांजा बरामद किया था। इसी तरह मप्र पुलिस की सूचना पर विशाखापत्तनम पुलिस ने 48 किलो गांजे की दवा जब्त की। यह भी अमेजन के ई कॉमर्स पोर्टल से बेची जा रही थी। इन मामलों के पर्याप्त सबूत होने के बाद भी कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
करते हैं टेक्स की चोरी
पदाधिकारियों ने बताया कि ई कॉमर्स कम्पनियां सीधे तौर पर जीएसटी की चोरी मे भी लिप्त हैं। सांथ ही इनके द्वारा एफडीआई नीति और नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। ज्ञापन मे इसे रोकने के लिये नई वाणिज्य नीति बनाने के सांथ आरोपियों के विरूद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। प्रदर्शन मे विनय श्रीवास्तव, नरेंद्र दासवानी, अनिल वाधवानी, पूजा इलेक्ट्रॉनिक, शुभ मोबाइल, मनोज गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता, राहुल सिंह, सचिन गुप्ता, प्रभु खंडेलवाल, रोशन रंगलानी, राहुल अग्निहोत्री, पंकज गुप्ता सहित अन्य व्यापारियों ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *