गैंगस्टर जरनैल सिंह की गोली मारकर हत्या

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर जिले में गैंगस्टर जरनैल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अमृतसर के गांव सठियाला में गोपी घनशाम पुरिया ग्रुप से जुड़े गैंग के सदस्यों ने जरनैल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। बदमाश कार में सवार होकर आए थे। चारों बदमाश जरनैल सिंह की हत्या कर मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार वारदात के समय जरनैल अपने गांव में अपने घर पर ही था। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ४ नकाबपोश हमलावर आकर जरनैल पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर देते हैं। हमलावरों से बचने के लिए जरनैल सिंह एक दुकान में घुस जाता है। हमलावर भी उसके पीछे दुकान में घुस जाते हैं और जब तक उसकी मौत नहीं हो जाती फायरिंग करते रहते हैं। हमलावर फायङ्क्षरग करते हुए मौके से फरार हो गए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *