साहिबगंज। साहिबगंज में बम को गेंद समझकर खेल रहे छह बच्चे घायल हो गए। इसमें से चार बच्चों की स्थिति नाजुक है, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। खासटोला वार्ड नंबर दस स्थित एक सरकारी जर्जर भवन की है। बच्चे इसी भवन के पास खेल रहे थे। तभी बच्चों को एक गेंद के आकार की वस्तु दिखी। बच्चे इस एक-दूसरे के ऊपर फेंकने लगे, तभी जोरदार विस्फोट हो गया। पुलिस और मोहल्ले के लोग भी इसकी जांच में जुट गए हैं कि आखिर उस स्थान पर बम कैसे पहुंचा और वहां बम किसने रखा? आशंका है कि आपराधिक किस्म के लोगों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इस जर्जर सरकारी भवन के कचरे के ढेर में बम को छुपा कर रख दिया था।
पुलिस स्थानीय लोगों से यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर उस जर्जर भवन के समीप बम कैसे आया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच-पड़ताल में जुट गई है। घायल बच्चों में 7 वर्षीय तारीख शेख पिता जियाउल शेख, 9 वर्षीय सरबीन खातून पिता अब्दुल अजीज 7 वर्षीय मोमिना खातून पीता स्वर्गीय अहमद रजा और 8 वर्षीय राकिब शेख पिता अजरुदीन शेख शामिल हैं।
गेंद समझकर बम से खेल रहे बच्चे हुआ विस्फोट, छह बच्चे घायल
Advertisements
Advertisements