गुरूजनो से मिलता ज्ञान और संस्कार

गुरूजनो से मिलता ज्ञान और संस्कार
कांग्रेस ने ग्राम कोटरी मे किया शिक्षकों का सम्मान, सर्वपल्ली को दी श्रद्धांजली
उमरिया। व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास के लिये केवल अक्षर ज्ञान पर्याप्त नहीं है, इसके लिये व्यवहारिक समझ और संस्कारों का होना जरूरी है। यह हमे अपने माता-पिता और गुरूजनो से प्राप्त होते हैं। उक्त आशय के उद्गार मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने जिले के दूरस्थ ग्राम कोटरी मे पार्टी द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। श्री सिंह ने कहा कि सफल व प्रभावी जीवन जीने कला व्यक्ति को अपने शिक्षक से ही मिलती है। समाज को गुरू की महत्ता का संदेश देने के लिये ईश्वर ने स्वयं गुरूजनो के आश्रम मे जा कर उनसे शिक्षा-दीक्षा प्राप्त की थी।
समाज के लिये समर्पित जीवन
पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि अपना पूरा जीवन समाज को गढऩे मे व्यतीत करने वाले गुरूजन ही सचमुच सम्मान के पात्र हैं। इस मौके पर उन्होने विभिन्न क्षेत्रों से आये शिक्षकों का टीका लगा कर व माल्र्यापण कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के तैलचित्र पर दीप प्रज्वल्लन कर किया गया।
सैकड़ों ने की शिरकत
यह पहला मौका था जब कांग्रेस ने सुदूर क्षेत्र मे किसी महापुरूष की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया था। इस अवसर पर आसपास इलाकों से बड़ी संख्या मे आये कांग्रेसजनो एवं गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की। कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, मंडलम अध्यक्ष मेघराज सिंह, सुदामा प्रसाद मिश्रा, राजीव सिंह, शिशुपाल यादव, रघुनाथ सोनी, राजेश शुक्ला, वनमाली प्रसाद द्विवेदी, योगेन्द्र सिंह लाला, यज्ञनारायण परौहा, गौरी शंकर मिश्रा, पद्मधर द्विवेदी, शैलू सिंह, शाहबुद्दीन मस्ताना, रामनरेश पटेल, सतेन्द्र सिंह, रामभुवन द्विवेदी, राजू सिंह, रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी, बाबूलाल पाल, अनुज शुक्ला, कल्लू पटेल, विवेकनंद शुक्ला, राकेश पटेल, फांदी कोल, मवासी चौधरी, बाबूलाल चौधरी, जुगराजी प्रजापति, सुशील शुक्ला, रामदास तिवारी, रामाधार पयासी, गुलाबदास, रामप्रकाश तिवारी, राजेश तिवारी सहित भारी संख्या मे स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *