गुड फ्राईडे पर चर्च मे हुई विशेष प्रार्थना

गुड फ्राईडे पर चर्च मे हुई विशेष प्रार्थना
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। ईसाई धर्म का महत्वपूर्ण पर्व गुड फ्राइडे शुक्रवार को क्षेत्र मे धार्मिक भाना से ओतप्रोत हो कर मनाया गया। इस दौरान पाली प्रोजेक्ट स्थित चर्च मे विशेष प्रार्थना सभा हुई। जिसमे ईसाई समुदाय के लोगों ने शिरकत कर प्रभु यीशु को याद किया था तथा सुख और समृद्धि की कामना की। प्रभु यीशु के त्याग व बलिदान के प्रतीक गुड फ्राइडे पर चर्च मे आयोजित कार्यक्रम मे बिलासपुर छत्तीसगढ़ से आये सुनील मसीह द्वारा प्रभु यीशू के सात वचनों एवं समाज के कल्याण हेतु शिक्षाप्रद संदेश पढ़े गए। सांथ ही श्रद्धालुओं को प्रभु के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर पास्टर पतरस मसीह ने कहा कि गुड फ्राइडे का दिन प्रभु यीशु को याद करने का दिन है। जिन्होने सदैव समाज को मानव के कल्याण, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया।
शांति समिति की बैठक संपन्न
आगामी दिनो मे आने वाले त्योहारों को सद्भावना एवं भाईचारे के सांथ व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के मकसद से थाना परिसर पाली मे गत दिवस शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे नागरिकों से सभी त्यौहार शांति एवं प्रेम से मिल कर मनाने की अपील की गई। इस अवसर पर एसडीओपी डॉ. जितेंद्र सिंह जाट, टीआई आरके धारिया, तहसीलदार कोमल रैकवार, गोपाल वासवानी, बहादुर सिंह, राशिद मामू सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *