गुजरात मे कांग्रेस सत्ता मे आई तो लागू करेगी पुरानी पेंशन योजना : राहुल

अहमदाबाद। गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खासकर भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) वोटरों को रिझाने के लिए वादों की झड़ी लगा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी गुजरात की जनता से एक वादा किया है। राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं और इसके बीच उन्होंने एक ट्वीट कर गुजरात के सरकारी कर्मचारियों से बड़ा वादा किया है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा ‘पुरानी पैंशन खत्म कर भाजपा ने बुजुर्गों को आत्मनिर्भर से निर्भर बना दिया। देश को मजबूत करने वाले सरकारी कर्मचारियों का हक है पुरानी पैंशन योजना। हमने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पुरानी पैंशन योजना बहाल की। अब गुजरात में भी कांग्रेस की सरकार आएगी तो पुरानी पैंशन योजना लाएगी। बता दें कि इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा के चुनाव होने हैं और उससे पहले सभी राजनीतिक दल वोटरों को रिझाने के लिए वादे पर वादे कर रहे हैं। इससे पहले गुजरात कांग्रेस प्रमुख जगदीश ठाकोर ने उनकी सरकार बनने पर राज्य के नागरिकों को बेहतर सवास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का वादा किया था। कांग्रेस ने ‘स्वस्थ नागरिक-स्वस्थ राज्यÓ संकल्प पत्र जारी किया था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *