अहमदाबाद। गुजरात में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को काले झंडे दिखाए गए। झंडे दिखाने वालों ने चोर-चोर के नारे भी लगाए। नवसारी जिले के खुदवेल और गोलवड गांवों के बीच से आप नेताओं का काफिला गुजर रहा था। यहां शनिवार को केजरीवाल चुनावी रैली के लिए पहुंचे थे। जिले के चिखली कस्बे स्थित नेशनल क्रिकेट ग्राउंड में रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने काले झंडे दिखाने वालों को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि काले झंडे दिखाने वालों को भी मैं अपना भाई मानता हूं। मुझे भरोसा है कि एक दिन हम उनका दिल जीत लेंगे और उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर लेंगे।गुजरात में केजरीवाल को काले झंडे दिखाए गए। केजरीवाल बोले-काले झंडे दिखाने वालों को भी मैं अपना भाई मानता हूं।रैली में CM केजरीवाल ने दावा किया कि राज्य में भाजपा के सदस्य खुद गुजरात सरकार के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि मुझे कई कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे पार्टी को सत्ता से हटाना चाहते हैं। केजरीवाल ने BJP कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे अपनी पार्टी के साथ रहें, लेकिन आप पार्टी को ही वोट दें।गुजरात में इस बार आप धमाका कर दीजिए। 182 सीटों में 150 सीट आम आदमी पार्टी की आना चाहिए।जो लोग राजनीति या गुंडागर्दी करना चाहते हैं, वे भाजपा में जा सकते हैं, लेकिन आपको अपने बच्चों के लिए स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक चाहिए तो आप का हिस्सा बन सकते हैं।मैं एक इंजीनियर हूं, मैं जानता हूं कि सड़कें कैसे बनाई जाती हैं। बिजली की आपूर्ति कैसे की जाती है। मैं यह सब काम करूंगा।गुजरात को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे। राज्य का एक-एक पैसा जनता के ऊपर खर्च होगा।
Advertisements
Advertisements