भुज। गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ के निकट अरब सागर के खाड़ी क्षेत्र में 50 किलो हेरोइन बरामद की हैं। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 250 करोड़ रुपए है। इस बारे में गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के डिप्टी एसपी भावेश पी रोजिया का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और कोस्ट गार्ड के संयुक्त अभियान में हेरोइन बरामद हुई। गुजरात एटीएस के डिप्टी एसपी रोजिया ने बताया कि हमें 30 मई को सूचना मिली कि पाकिस्तान से एक नांव 50 किलो हेरोइन गुजरात ला रही है। गुजरात एटीएस की टीम ने गुजरात कोस्ट गार्ड के साथ कार्रवाई कर नांव को पकड़ा। तलाशी करने पर हमें कुछ नहीं मिला। इसके बाद नांव को ज़ब्त कर सवार लोगों को पकड़ा। उन्होंने बताया कि उन्होंने थैला पानी में फैंक दिया था। हमने कोस्ट गार्ड, मरीन पुलिस और अन्य को सतर्क कर एटीएस को बताने के लिए कहा। कल मरीन पुलिस और बीएसएफ को यह बैग मिला। इसमें करीब 50 किलो हेरोइन है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत 250 करोड़ रुपए है।
गुजरात एटीएस ने बरामद की 250 करोड़ की हेरोइन
Advertisements
Advertisements