गीली सड़क पर एंबुलेंस फिसली, चार की मौत, चार घायल

उडुपी। कर्नाटक के उडुपी जिले के बायंडूर तालुक के नजदीक स्थित शिरूर टोल बूथ पर बुधवार को हादसे में एंबुलेंस में सवार तीनों लोगों और ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर है।इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक गार्ड एंबुलेंस को आता देख दो बैरियर तो समय रहते हटा देता है, लेकिन तीसरा बूम बैरियर को ऊपर करने के पहले ही बेकाबू एंबुलेंस तेज रफ्तार से आ जाती है और कुछ ही पलों में सब कुछ तबाह हो जाता है। माना जा रहा है कि गीली सड़क पर एंबुलेंस चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा और गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। फुटेज में कुछ लोग, जो सिक्‍युरिटी गार्ड्स और टोलकर्मी प्रतीत हो रहे हैं, को एंबुलेंस को आता देखकर एक लेन से प्‍लास्टिक के बैरिकेट हटाने के लिए भागते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गीली सड़क पर एंबुलेस पानी के बीच से तेज रफ्तार से गुजरी थी जिससे टायर और सड़क के बीच पानी की एक पतली परत की स्थिति बनी। यह स्थिति तब बनती है जब वाहन के टायर पानी को निकाल नहीं पाते। इस स्थिति में टायर का जमीन से संपर्क नहीं रह पाता और वाहन नियंत्रण खो देता है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *