गीत-संगीत से देंगे वोटिंग की प्रेरणा
लोकतंत्र का पर्व बांधव महोत्सव का आयोजन आज, जिला प्रशासन ने की वृहद तैयारियां
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मे विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी मे आज 9 नवंबर 2023 को अपरान्ह 5 बजे शहीद भगत सिंह स्टेडियम ग्राउण्ड उमरिया मे लोकतंत्र के पर्व बांधव महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य, सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी इला तिवारी ने जिला मुख्यालय एवं आसपास के मतदाताओं से अपील की है कि मेगा मतदाता जागरूकता शिविर मे अपनी सहभागिता अवश्य निभायें। उन्होने व्यापारिक, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों, महिला स्व सहायता समूहों, पत्रकारों, शासकीय सेवकों, शिक्षकों तथा युवाओं सहित समाज के हर वर्ग के लोगों से बांधव महोत्सव मे सहभागी बनने का आग्रह किया है।
प्रज्वलित होंगे 11 हजार दीप
कार्यक्रम मे भारत निर्वाचन आयोग के प्रतीक चिन्ह के चारो ओर 11 हजार दीपक प्रज्वलित किये जायेंगे। सांथ ही आदिवासी लोक संस्कृति से जुडे कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जायेगा। एनसीसी कैडेट एवं स्काउट गाईड मार्च पास्ट करेंगे। इसके अलावा बैण्ड दल का सामूहिक वादन, इंडियन आईडल फैम जीशान सिद्दकी एवं उनकी बेटी हूरिया फातिमा, डीएल दाहिया एवं सोहन चौधरी ग्रुपों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जायेंगी। सांथ ही आठ टुकडियो मे लोक नृत्य दल एक साथ नृत्य करेंगे। आयोजन स्थल पर सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम का शुभारंभ पद्म श्री जोधईया बाई के करकमलों से होगा।
सौंपे गये अधिकारियों को दायित्व
स्वीप प्लान के तहत जिला मुख्यालय के स्टेडियम ग्राउण्ड मे आयोजित बांधव महोत्सव कार्यक्रम की नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी होंगी। कार्यक्रम मे बैठक, मंच की व्यवस्था अतिथियों के आमंत्रण, नियत अनुक्रम का अनुरेखण, माइक, ड्रोन की व्यवस्था, एनयूएलएम, लोक नर्तक दल को वाद्य यंत्र व वेशभूषा सहित कार्यक्रम स्थल मे उपस्थित कराने, ग्राम भरौला के लोक कलाकार एवं स्वीप पीडब्ल्यूडी आइकान दुखीलाल दाहिया एवं उनके दल को नुक्कड नाटक, जागरूकता गीत के लिए आमंत्रित करने सहित अन्य कार्यो के दायित्व विभिन्न अधिकारियों को सौंपे गये हैं।
वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगो के घर जाकर कराया जा रहा मतदान
विधानसभा चुनाव के लिये होने वाले मतदान मे अधिक से अधिक सहभागिता हेतु 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं तथा ऐसे निशक्त मतदाता जो बूथ जाने मे असमर्थ हैं, उनके लिए घर से ही मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। इस कार्य हेतु जिले मे मतदान दल गठित किये गये हैं। तहसीलदार चंदिया कर्तव्य अग्रवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिन मतदाताओं ने घर से ही मतदान का आवेदन प्रस्तुत किया है, उनका मतदान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित दल के माध्यम से संबंधित रिटर्निग आफीसरों द्वारा सपन्न कराया जा रहा है।