गाय से टकराई बाईक, युवक की मौत
उमरिया। जिला मुख्यालय के ताला रोड पर हुए सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक का नाम गणेश पिता हरछठिया रैदास 30 निवासी बरबसपुर बताया जाता है जो अपने सांथी चंद्रप्रकाश पिता गोपी रैदास के सांथ सोमवार की रात बाईक पर उमरिया से अपने गांव जा रहा था। जानकारी के अनुसार रास्ते मे वे दोनो सड़क पर पड़ी गाय से टकरा कर गिर गये। जिससे गणेश के सिर पर अंदरूनी चोट आ गई और वह बेहोंश हो गया। थोड़ी ही देर मे एंबुलेंस मे अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
गाय से टकराई बाईक, युवक की मौत
Advertisements
Advertisements