गांजे के सांथ तीन आरोपी पकड़ाये
नौरोजाबाद/अनिल शर्मा। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर गांजे की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने धर-दबोचा है। जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी गणेश पिता ताराचंद गुप्ता 22 निवासी देवरी एवं दुर्गेश पाण्डेय उर्फ दुर्गा पिता राधिका प्रसाद पाण्डेय 36 निवासी पांच नंबर नौरोजाबाद के कब्जे से 1270 ग्राम गांजा जप्त किया गया है। जबकी ग्राम कोंडिया पीपर टेला कोलरहा नदी पुल के पास गांजे का अवैध परिवहन कर रहे हरीचरण सिंह गोंड़ पिता स्व.मधुकर सिह 45 निवासी कोंडिय़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से 450 ग्राम गांजा जप्त कर तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर किया गया है।