गांजे की खेप के सांथ आरोपी गिरफ्तार
उमरिया। जिले मे गांजे की तस्करी का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये-दिन नशे का सामान बरामद हो रहा है, आरोपी भी पकड़े जा रहे हैं परंतु कुछ ही दिन मे नये तस्कर माल के सांथ प्रकट हो जाते हैं। थाना कोतवाली पुलिस ने कल जिला मुख्यालय के समीपस्थ मढ़ीवाह तिराहा के पास गांजे की एक खेप जब्त की है। इस सबंध मे मिली जानकारी के अनुसार रामजियावन पिता जवाहरलाल सोनी निवासी बिलासपुर को 1 किलो 100 ग्राम गांजे के सांथ गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि मुखबिर द्वारा मिली जानकारी के बाद पुलिस ने मोटरसाईकिल मे गांजा ले जा रहे आरोपी की घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। इस मामले मे रामजियावन के विरूद्ध एनडीपीसी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई है।
बका चमकाते आरोपी गिरिफ्तार
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंर्तगत बका चमकते एक युवक को पुलिस ने गिरिफ्तार कर लिया। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया की चंद्र प्रकाश पिता अमरनाथ लोनी ग्राम खलौध द्वारा बरा प्लाट ग्राम खलौंध मे आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोहे का बका सहित युवक को गिरिफ्तार कर धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।
युवती ने फांसी लगाकर दी जान
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारगंज मे कल एक युवती द्वारा फांसी लगा कर खुदकुशी करने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतका का नाम ज्योति पिता लक्ष्मीचन्द्र बर्मन 25 साल निवासी लोहारगंज बताया गया है। जानकारी के मुताबिक ज्योति कल दोपहर घर मे अकेली थी। इसी दौरान उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। कुछ समय बाद युवती के परिजन घर आये और दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो वह पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर जाने पर पाया कि ज्योति का शव फंदे पर लटका हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम के लिये भिजवाया। युवती के आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। मामले की जांच जारी है।
आग से जले दो युवकों की उपचार के दौरान मौत
उमरिया। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र मे आग से जल जाने से उपचार के दौरान कल दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सकरवाल आग से जल जाने के कारण एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम गुलाब पिता धनीराम बैगा 30 वर्ष निवासी ग्राम सकरवाल बताया गया है। वही चंदिया तहसील मे मिंटू पिता भदई कोल 26 अपने घर मे सो रहा था, तभी अचानक उसके ऊपर चिमनी गिर गई। जिससे वह बुरी तरह से जल गया था। जिसे परिजनों द्वारा जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हों गई। दोनों घटनो की सूचना पर पुलिस मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
जुआं खेलते दर्जनों जुआरी गिरफ्तार
नौरोजाबाद/अनिल शर्मा। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरही मे अवैध रूप से जुआं खेलते दर्जनों लोगों को गिफ्तार किया गया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक बरही मे जुआं फड़ संचालित हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बरही के पास बन्ना नाला मे चल रहे जुआं फड़ पर छापामार कारवाई की गई। जिसमे तोपचंद साहू पिता सुक्खन साहू निवासी बरही सहित 13 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने ताश के बावन परी, 2 नग मोबाइल, 3 नग मोटर सायकल, 1 नग बोलेरो सहित नगद 39700 रूपये जब्त किया है। इस मामले मे पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के पाली थाना के वार्ड नं.11 मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सुशांत सक्सेना पिता स्व.सुरेश चंद्र सक्शेना 30 निवासी वार्ड क्र.11 पाली के सांथ स्थानीय निवासी ईश्वर बसोर द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।